नाटो font गूगल का सबसे अध्भुत फॉण्ट है, गूगल को इस फॉण्ट को बनाने में पुरे 6 साल का समय लगा I
आखिर क्यों ये font इतना स्पेशल है?
आपने देखा होगा कई बार हिंदी भाषा या किसी अन्य भाषा में कुछ लिखा हुआ कॉपी करके कही पेस्ट करते है तो हमें [ ] [ ] डब्बे बने दिखाई देते है ऐसा इसलिए होता है क्योकि fonts में सभी भाषाओं से शब्द नहीं होते है, इसलिए जब हम इंग्लिश को छोड़ कर किसी और भाषा में कुछ पेस्ट करते थे तो डब्बे बने आते थे जो जापानी व्यंजन टोफू (tofu) जैसे लगते थे
इन टोफू के डब्बो को सभी भाषाओं के शब्दो में बदलना चुनौती थी जिसमे 6 साल की महनत लगी और अंततः एक font बनाया गया जिसका नाम Nato रखा गया जिसका मतलब है NO MORE TOFU यानी अब और टोफू नहीं.
इस फॉण्ट में आप कोई भी भाषा के शब्द कॉपी करे ये फॉण्ट सभी भाषाओं को दिखाया है
Comments